नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- एसआईआर का दूसरा चरण कब से शुरू होगा, इसका ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कल यानी मंगलवार से एसआईआर शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि एसआईआर के दूसरे चरण में 12 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेश शामिल होंगे। जिन राज्यों में एसआईआर होने वाला है, वहां की मतदाता सूची आज रात 12 बजे फ्रीज कर दी जाएगी। जिन 12 राज्यों में एसआईआर का ऐलान हुआ है, उनमें तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और पश्चिम बंगाल में 2026 में चुनाव संभावित हैं।मुख्य चुनाव आयुक्त के मुताबिक मुद्रण/प्रशिक्षण का काम 28 अक्टूबर से 3 नवंबर 2025 तक चलेगा। वहीं, घर-घर गणना चरण 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक होगा। ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन 9 दिसंबर 2025 को होगा। दावे और आपत्ति अवधि 9 दिसंबर 2025...