नई दिल्ली, जनवरी 13 -- Shattila Ekadashi 2026: सनातन धर्म में एकादशी व्रत को बहुत पुण्य देने वाला माना गया है। यह दिन भगवान श्रीहरि विष्णु को समर्पित होता है। मान्यता है कि एकादशी का व्रत रखने से पापों का नाश होता है, जीवन की परेशानियां दूर होती हैं और व्यक्ति धीरे-धीरे मोक्ष के मार्ग पर आगे बढ़ता है। माघ महीने के कृष्ण पक्ष में आने वाली एकादशी को षटतिला एकादशी कहा जाता है। यह एकादशी खास तौर पर दान, संयम और सेवा का पर्व मानी जाती है। साल 2026 में यह व्रत भक्तों के लिए आध्यात्मिक रूप से बहुत खास माना जा रहा है। षटतिला एकादशी 2026 कब है- वैदिक पंचांग के अनुसार, षटतिला एकादशी की तिथि 13 जनवरी 2026 को दोपहर करीब 3:17 बजे शुरू होगी और 14 जनवरी 2026 को शाम करीब 5:52 बजे समाप्त होगी। हिंदू धर्म में उदयातिथि को मान्यता दी जाती है, इसलिए षटतिला एक...