नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- Stock Market Updates: सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन को भी सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखने को मिली है। 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स 436.41 अंक या फिर 0.51 प्रतिशत की गिरावट के बाद 84666.28 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी आज 0.47 प्रतिशत या फि 120.90 अंक की गिरावट के साथ 25,839.65 अंक पर बंद हुआ है। बता दें, निफ्टी का इंट्रा-डे लो लेवल 25728 अंक और सेंसेक्स का इंट्रा-डे लो लेवल 84,382.96 अंक रहा है। सेंसेक्स की 30 में 22 कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई है। सबसे बड़ी गिरावट एशियन पेंट्स के शेयरों में देखने को मिली है। इस पेंट बेचने वाली कंपनी का शेयर 4.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ है। टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, टाटा स्टील, मारुति, सनफार्मा के शेयरों में भी एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है। बाजार की तेजी के बी...