नई दिल्ली, अगस्त 22 -- Stock Market News: शेयर बाजारों में आज भारी गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी का बुरा हाल है। 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स 0.85 प्रतिशत या फिर 693.86 अंक की गिरावट के बाद 81,306.85 अंक पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 0.85 प्रतिशत या फिर 213.65 अंक की गिरावट के बाद 24,870.10 अंक पर बंद हुआ है। सेंसेक्स का इंट्रा-डे लो लेवल 81,291.77 अंक रहा है। वहीं, निफ्टी का इंट्रा-डे लो लेवल 24,859.15 अंक रहा है। यह भी पढ़ें- 5 दिन से इस Rs.15 से कम की कीमत वाले स्टॉक पर लग रहा अपर सर्किट30 में से 24 कंपनियों के शेयरों में गिरावट आज सेंसेक्स में 30 में से 24 कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। एशियन पेंट्स के शेयरों में सबसे अधिक 2.44 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। अल्ट्राटेक सीमेंट, आईटीसी, टाटा स्टील, ए...