नई दिल्ली, जून 16 -- Stock Market Updates Today: आखिरकार शेयर बाजार में हो रही गिरावट पर आज ब्रेक लग गया। सेंसेक्स और निफ्टी सप्ताह के पहले कारोबारी दिन को बढ़त के साथ बंद हुए हैं। सेंसेक्स आज 677.55 अंक या फिर 0.80 प्रतिशत की तेजी के साथ 81,796.15 अंक पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 0.92 प्रतिशत या फिर 227.90 अंक की तेजी के साथ 24,946.50 अंक पर बंद हुआ है। सेंसेक्स में आज 30 में से 27 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं। अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा के शेयरों में 2-2 प्रतिशत की तेजी मार्केट के क्लोजिंग के टाइम पर देखने को मिली है। वहीं, टीसीएस, एचसीएलटेक, इटरनल, एशियनपेंट्स, टाटा स्टील, कोटकबैंक के शेयरों में 1-1 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। यह भी पढ़ें- Rs.12500 करोड़ के IPO की आहट से चमके HDFC Bank के शेयर 1:50 PM Share Market...