नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- Stock Market Closing: शेयर बाजार आज सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स 173.77 अंक या फिर 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,327.05 अंक पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 0.23 प्रतिशत या फिर 58 अंक की गिरावट के साथ 25227.35 अंक पर बंद हुआ है। इससे पहले दिन में सेंसेक्स 82,043.14 अंक तक और निफ्टी 25,152.30 अंक तक लुढ़क गया था। यह भी पढ़ें- GMP दे रहा संकेत, 1550 रुपये के पार लिस्ट हो सकता IPO सेंसेक्स में 30 में से 17 कंपनियों के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली है। जबकि 13 कंपनियों के शेयर इस गिरावट के माहौल में भी बढ़त हासिल करने में सफल रहे हैं। सबसे अधिक तेजी अडानी पोर्ट्स के शेयरों में देखी गई है। यह स्टॉक 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ बंद हुआ है। वहीं, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, भ...