नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- Share Market Live Updates 9 Dec: भारतीय शेयर मार्केट के लिए मंगलवार का दिन कमजोर शुरुआत लेकर आया है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व (फेड) के आज होने वाले नीतिगत फैसले से पहले निवेशक सतर्क हैं। मुख्य सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी-50 के गिरावट के साथ खुलने की संभावना है।आज सेंसेक्स-निफ्टी के लिए क्या हैं संकेत 1. गिफ्ट निफ्टी (फ्यूचर्स) लगभग 0.3% की गिरावट के साथ 25,958 अंक पर कारोबार कर रहा है, जो आज कमजोर शुरुआत का संकेत देता है। 2. सोमवार को बिकवाली: पिछले कारोबारी दिन (8 दिसंबर) बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई। · सेंसेक्स 610 अंक (0.71%) गिरकर 85,102.69 पर बंद हुआ। · निफ्टी-50 में 226 अंक (0.86%) की गिरावट आई और यह 25,960.55 पर रहा। · मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी तेज गिरावट देखी गई।3. फेड का फैसला महत्वपूर्ण सभी की नजर अ...