नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- 1:15 PM Share Market Live Updates 8 October: शेयर मार्केट एक बार फिर गियर बदलकर रिकवरी मोड में आ गया है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स अब 55 अंक ऊपर 81982 पर पहुंच गया है। जबकि, निफ्टी अभी 25108 के लेवल पर है। निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में भी टाइटन का जलवा बरकरार है। अभी टाटा ग्रुप का यह शेयर 4.53% उछलकर 3571.30 पर ट्रेड कर रहा है। इस लिस्ट में इन्फोसिस (2.57%), टीसीएस (2.10%) भी हैं। जबकि, टॉप लूजर्स की लिस्ट में अल्ट्राटेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी लाइफ और एनटीपीसी हैं। 11:15 AM Share Market Live Updates 8 October:शेयर मार्केट की चाल बिगड़ गई है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स अब 141 अंक नीचे 81785 पर पहुंच गया है। जबकि, निफ्टी 60 अंकों के नुकसान के साथ 2504...