नई दिल्ली, अगस्त 7 -- 1:25 PM Share Market Live Updates 7 August: ट्रंप के टैरिफ बम का असर अब दिखने लगा है। शेयर मार्केट लहूलुहान हो रहा है। सेंसेक्स के 28 स्टॉक्स लाल हैं। केवल दो हरे निशान पर हैं। 30 शेयरों वाला यह इंडेक्स 688 अंक के नुकसान के साथ 79855 पर ट्रेड कर रहा है। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 214 अंकों के नुकसान के साथ 24359 पर आ गया है। सेंसेक्स मई 2025 के बाद पहली बार 80000 के नीचे आया है। निफ्टी भी 12 मई के निचले स्तर 24,378.85 से नीचे आ चुका है। आज यह 24,344.15 का डे-लो टच किया। अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी पोर्ट्स निफ्टी टॉप लूजर हैं। 1:25 PM Share Market Live Updates 7 August: शेयर मार्केट पर ट्रंप के टैरिफ बम का असर अब दिखने लगा है। सेंसेक्स 557 अंक नीचे 79986 पर ट्रेड कर रहा है। जबकि, एनएसई का ...