नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- 12:00 PM Share Market Live Updates 27 October:शेयर मार्केट में आज छठ पर्व के दिन चौतरफा खरीदारी की वजह से रौनक है। सेंसेक्स 700 अंकों की बढ़त के साथ 84900 के पार पहुंच गया है। जबकि, एनएसई का निफ्टी 197 अंकों की बंपर उछाल के सथ अंक ऊपर 25992 के लेवल पर है। इससे पहले यह 26005 के डे हाई को टच कर चुका था। 11:25 AM Share Market Live Updates 27 October: शेयर मार्केट में आज छठ पर्व के दिन चौतरफा खरीदारी की वजह से रौनक है। मिड कैप स्टॉक्स उड़ान भर रहे हैं तो स्मॉल कैप सरपट दौड़ रहे हैं। मीडिया, फार्मा को छोड़ सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर हैं। रियल्टी, पीएसयू बैंक, ऑयल एंड गैस मिड स्मॉल आईटी टेलीकॉम इंडेक्स में जबर्दस्त तेजी है। 10:25 AM Share Market Live Updates 27 October: शेयर मार्केट आज छठ पर्व के दिन रौनक है। सें...