नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- 10:25 AM Share Market Live Updates 27 October: शेयर मार्केट आज छठ पर्व के दिन रौनक है। सेंसेक्स 604 अंकों की बढ़त के साथ 84816 पर पहुंच गया है। जबकि, एनएसई का निफ्टी 177 अंकों की बंपर उछाल के सथ अंक ऊपर 25972 के लेवल पर है। एयरटेल और रिलायंस सेंसेक्स के ड्राईविंग सीट पर हैं। दोनों में दो पर्सेंट से अधिक की तेजी है। 10:00 AM Share Market Live Updates 27 October: शेयर मार्केट आज छठ पर्व के दिन बमबम बोल रहा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 445 अंकों की बढ़त के साथ 84657 पर पहुंच गया है। जबकि, एनएसई के 50 स्टॉक्स वाले बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 138 अंकों की बंपर उछाल के साथ अंक ऊपर 25933 के लेवल पर है। एनएसई पर 2854 स्टॉक्स ट्रेड कर रहे हैं। इनमें 17756 हरे और 998 लाल हैं। 9:15 AM Share Market Live Up...