नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- 1:10 PM Share Market Live Updates 26 Nov: बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1000 अंकों की बंपर उछाल हासिल कर तेजी के साथ 85,582 को छू चुका है। जबकि, एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 300 से अधिक अंकों की उछाल के साथ 26195 के लेवल को टच कर चुका है। 12:00 PM Share Market Live Updates 26 Nov: घरेलू शेयर मार्केट आज बमबम बोल रहा है। सेंसेक्स 826 अंक ऊपर 85413 पर पहुंच गया है और निफ्टी 257 अंक ऊपर 26142 पर पहुंच गया है। सेंसेक्स में केवल भारती एयरटेल को छोड़ सेंसेक्स के सभी शेयरों तेजी है। अडानी पोर्ट्स में 2.39, ट्रेंट में 2.13, बजाज फाइनेंस में 2.04 पर्सेंट की उछाल है। वहहीं, एक्सिस बैंक, एलएंडटी, टाटा स्टील में डेढ़ पर्सेंट से अधिक की बढ़त है। 11:05 AM Share Market Live Updates 26 Nov: घरे...