नई दिल्ली, अगस्त 25 -- 2:00 PM Share Market Live Updates 25 August: शेयर मार्केट में तेजी बरकरार है। निफ्टी तेजी के शतक के साथ 25000 के लेवल के पार पहुंच गया है। अभी यह 139 अंकों की तेजी के साथ 25009 के लेवल पर पहुंच गया है। सेंसेक्स भी 475 अंकों की उछाल के साथ 81781 पर पहुंच गया है। सबसे अधिक तेजी निफ्टी आईटी में है। इस सेक्टोरल इंडेक्स में 2.76 पर्सेंट की बंपर उछाल है। निफ्टी मीडिया, ऑयल एंड गैस, हेल्थकेयर को छोड़ सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर हैं। 12:15 PM Share Market Live Updates 25 August: शेयर मार्केट में तेजी बरकरार है। निफ्टी तेजी के शतक के साथ 25000 के लेवल से बेहद नजदीक पहुंच गया है। अभी यह 106 अंकों की तेजी के साथ 24977 के लेवल पर पहुंच गया है। सेंसेक्स भी 364 अंकों की उछाल के साथ 81671 पर पहुंच गया है। निफ्टी मिड कैप और स...