नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- 10:55 AM Share Market Live Updates 24 October: शेयर मार्केट गिरावट के ट्रैक पर है। सेंसेक्स 2300 अंकों की गिरावट के साथ 84326 पर आ गया है। जबकि, एनएसई के 50 स्टॉक्स वाले बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 43 अंक ऊपर 25935 के लेवल पर खुला और अब 72 अंक नीचे 25818 पर ट्रेड कर रहा है। इस गिरावट के बावजूद हिन्डाल्को में 3.60 पर्सेंट की तेजी है। ओएनजीसी, श्रीराम फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक एक फीसद से अधिक चढ़कर निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में हैं। 9:20 AM Share Market Live Updates 24 October: शेयर मार्केट की आज ओपनिंग भले ही ग्रीन हुई, बाजार खुलने के चंद मिनट बाद ही सेंसेक्स-निफ्टी लाल हो गए। सेंसेक्स 110 अंकों की बढ़त के साथ 84667 पर खुला और अब 151 अंक नीचे 84405 पर है। जबकि, एनएसई के 50 स्टॉक्स वाले बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 43 अंक ...