नई दिल्ली, अगस्त 22 -- 9:40 AM Share Market Live Updates 22 August: शेयर मार्केट में गिरावट तेज हो गई है। सेंसेक्स अब 392 अंक नीचे 81608 पर आ गया है। निफ्टी भी गिरावट का शतक लगाकर 116 अंक नीचे 24967 पर है। एनएसई पर 2577 स्टॉक्स ट्रेड कर रहे हैं। इनमें से केवल 883 हरे निशान पर हैं। 1613 स्टॉक्स नुकसान में हैं और 81 में कोई बदलाव नहीं है। 9:30 AM Share Market Live Updates 22 August: लगातार 6 सेशन से चल रही घरेलू शेयर मार्केट की तेजी पर ब्रेक लग गया है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स अब 274 अंकों की गिरावट के साथ 81726 पर आ गया है। निफ्टी भी 88 अंक नीचे 24995 पर आ गया है। निफ्टी टॉप लूजर्स की लिस्ट में एसबीआई लाइफ, अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, हीरो मोटोकॉर्प हैं। 9:15 AM Share Market Live Updates 22 August: लगातार 6 से...