नई दिल्ली, अगस्त 20 -- 12:30 PM Share Market Live Updates 20 August: शेयर मार्केट में 5वें दिन भी तेजी बरकरार है। सेंसेक्स 201 अंक ऊपर 81845 पर है। निफ्टी भी 58 अंकों की बढ़त के साथ 25039 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में इन्फोसिस 3.19 पर्सेंट की उछाल के साथ टॉप पर है। इसके बाद हिन्दुस्तान यूनीलीवर है, जिसमें 2.51 पर्सेंट की तेजी है। टीसीएस, विप्रो और टेक महिंद्रा भी 1.96 से 2.28 पर्सेंट की तेजी के साथ टॉप गेनर्स की लिस्ट में हैं। 11:30 AM Share Market Live Updates 20 August: शेयर मार्केट में 5वें दिन भी तेजी बरकरार है। सेंसेक्स 144 अंक ऊपर 81789 पर है। निफ्टी भी 45 अंकों की बढ़त के साथ 25026 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी मिड कैप और स्मॉल कैप इंडेक्स में तेजी है। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंक निफ्टी और...