नई दिल्ली, अगस्त 19 -- 2:00 PM Share Market Live Updates 19 August: शेयर मार्केट की गाड़ी तेजी की पटरी पर डगमगाने लगी है। सेंसेक्स 81755 के डे हाई से फिसल कर 250 अंक ऊपर 81524 पर आ गया है। हालांकि, ड्राइविंग सीट पर अब भी टाटा मोटर्स बैठा है। इसमें 3 फीसद से अधिक की तेजी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2.53 पर्सेंट की उछाल है। निफ्टी भी 75 अंक ऊपर 24952 पर है। एक समय 25000 के लेवल के पार पहुंच गया था। 12:20 PM Share Market Live Updates 19 August: शेयर मार्केट की गाड़ी अब तेजी की पटरी पर सरपट दौड़ रही है। सेंसेक्स के ड्राइविंग सीट पर अब रिलायंस इंडस्ट्रीज की जगह टाटा मोटर्स बैठा है। इसमें 3 फीसद से अधिक की तेजी है। सेंसेक्स अब 455 अंकों की उछाल के साथ 81,729 पर पहुंच गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2.06 पर्सेंट की उछाल है। निफ्टी भी 124 अंक ऊपर 2...