नई दिल्ली, अगस्त 19 -- 11:25 AM Share Market Live Updates 19 August: शेयर मार्केट की गाड़ी अब तेजी की पटरी पर है। सेंसेक्स के ड्राइविंग सीट पर अब रिलायंस इंडस्ट्रीज की जगह टाटा मोटर्स बैठ गया है। इसमें 3 फीसद से अधिक की तेजी है। सेंसेक्स अब 229 अंकों की उछाल के साथ 81,502.93 पर पहुंच गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2.06 पर्सेंट की उछाल है। निफ्टी भी अंक ऊपर 24936 के लेवल पर पहुंच गया है। 10:05 AM Share Market Live Updates 19 August: रिलायंस इंडस्ट्रीज की अगुआई में सेंसेक्स 132 अंकों की उछाल के साथ 81404 पर पहुंच गया है। हालांकि, यह 81512 के डे हाई से अभी नीचे है। निफ्टी भी 27 अंकों की बढ़त के साथ 24904 पर है। निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में बजाज ऑटो (2.42%), रिलायंस इंडस्ट्रीज (2.06%) टॉपर हैं। इनके अलावा भारती एयरटेल, हीरो मोटोकॉर्प और टाट...