नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- 1:00 PM Share Market Live Updates 16 October: शेयर मार्केट में रौनक बरकरार है। दिवाली से पहले ही मार्केट में धूम-धड़ाका देखने को मिल रहा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 620 अंकों की बढ़त के साथ 83226 पर पहुंच गया। जबकि, एनएसई के 50 स्टॉक्स वाले बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 190 अंकों की बढ़त के साथ 25513 के लेवल पर पहुंच गया। निफ्टी रियल्टी, ऑटो, कंज्युमर ड्यूराबेल्स, प्राइवेट बैंक जैसे सेक्टोरल इंडेक्स में शानदार तेजी है। 11:00 AM Share Market Live Updates 16 October: सेंसेक्स 83,061 के लेवल पर था और इसमें 455 अंकों की बढ़त थी। वहीं, निफ्टी 134 अंक ऊपर 458 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। निफ्टी मिड कैप 50 में 0.54 और मिड कैप 100 इंडेक्स में 0.46 पर्सेंट की तेजी थी। स्मॉल कैप इंडेक्स भी हरे निशान पर था।...