नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- Share Market Live Updates 14 October: ग्लोबल मार्केट से मिले जुले संकेतों के बाद मंगलवार को भारतीय शेयर मार्केट के बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी 50 के सपाट नोट पर खुलने की उम्मीद है। एशियाई मार्केटों में मिलाजुला कारोबार हुआ, जबकि अमेरिकी शेयर मार्केट रातोंरात बढ़त के साथ बंद हुआ। इसमें नैस्डैक 27 मई के बाद से सबसे बड़ी एक दिवसीय बढ़त दर्ज की। वहीं, सोमवार को भारतीय शेयर मार्केट के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 173.77 अंक गिरकर 82,327.05 पर बंद हो गया, जबकि निफ्टी 58 अंक नीचे 25,227.35 पर बंद हुआ।सेंसेक्स-निफ्टी के लिए क्या हैं ग्लोबल संकेत वॉल स्ट्रीट पर रात भर में तेजी के बावजूद एशियाई मार्केटों में मंगलवार को मिलाजुला कारोबार हुआ। जापान के बेंचमार्क निक्केई 225 इंडेक्स में 1.10 प्रतिशत की गिराव...