नई दिल्ली, अगस्त 14 -- 9:50 AM Share Market Live Updates 14 August: शेयर मार्केट में फिलहाल हरियाली छाई है। निफ्टी 43 अंकों की बढ़त के साथ 24662 पर पहुंच गया है। निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में इन्फोसिस 1.63 पर्सेंट की बढ़त के साथ टॉप पर है। एचडीएफसी लाइफ, विप्रो, मारुति और डॉक्टर रेड्डी निफ्टी टॉप गेनर हैं। इस बीच सेंसेक्स 130 अंक ऊपर 80670 पर ट्रेड कर रहा है। 9:15 AM Share Market Live Updates 14 August: गिफ्टी निफ्टी के कमजोर संकेतों के चलते शेयर मार्केट की शुरुआत आज सतर्क रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 85 अंकों की बढ़त के साथ 80625 पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 12 अंकों के नुकसान के साथ 24607 पर खुला। Share Market Live Updates 14 August: मिक्स्ड ग्लोबल संकेतों की वजह से आज यानी गुर...