नई दिल्ली, अगस्त 12 -- 12:35 AM Share Market Live Updates 12 August: शेयर मार्केट एक बार फिर तेजी के ट्रैक पर लौटा है। बीएसई का सेंसेक्स अब 97 अंक ऊपर 80701 पर पहुंच गया है। निफ्टी भी अब 45 अंकों की उछाल के साथ 24629 पर पहुंच गया है। एक समय निफ्टी दिन के निचले स्तर 24530 और सेंसेक्स 80398 को टच कर चुका था। 11:00 AM Share Market Live Updates 12 August: शेयर मार्केट ने सुबह की बढ़त गंवा दी है। सेंसेक्स अब 100 अंक नीचे 80503 पर है। जबकि, एनएसई का बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 24 अंक नीचे 24560 पर आ गया है। एक समय यह 24702 पर पहुंच चुका था। वहीं, सेंसेक्स भी 80997 के लेवल से फिसला है। 10:00 AM Share Market Live Updates 12 August: शेयर मार्केट में हरियाली लौटी आई है। बीएसई का सेंसेक्स 316 अंकों की बढ़त के साथ 80920 के स्तर पर पहुंच गया है। एनएसई का...