नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- 1:28 PM Share Market Live Updates 11 Dec: शेयर मार्केट में रौनक बरकरार है। हालांकि, तेजी में कुछ सुस्ती आई है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 84150 के निचले स्तर पर आने के बाद अब 334 अंक ऊपर 84725 के लेवल पर है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 अब 111 अंकों की बढ़त हासिल कर 25869 के लेवल पर पहुंचा है। एक समय 25919 पर पहुंच गया था। 12:28 AM Share Market Live Updates 11 Dec: शेयर मार्केट आज बमबम बोल रहा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 84150 के निचले स्तर पर आने के बाद अब संभला और अब 486 अंक ऊपर 84877 के लेवल पर पहुंच गया है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 ने 153 अंकों की बढ़त हासिल कर 25911 के लेवल पर पहुंचा है। एक समय 25963 पर ...