नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- Stock Market Live Updates Today @2.47 Pm: शेयर बाजार में तेजी आज तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 435.85 अंक या फिर 0.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 84,827.12 अंक पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, निफ्टी 0.53 प्रतिशत या फिर 137.15 अंक की उछाल के साथ 25,895.15 अंक पर कारोबार कर रहा था। भले ही शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है लेकिन रुपये की स्थिति अच्छी नहीं है। डॉलर के मुकाबले रुपया और कमजोर हो गया। 1 डॉलर की कीमत 90,4675 रुपये है। जोकि रिकॉर्ड लो लेवल है। इससे पहले आल टाइम लो लेवल 90.42 रुपये था। इस लेवल पर रुपया 4 दिसंबर को था। यह भी पढ़ें- IPO से पहले झुनझुनवाला परिवार ने इस कंपनी में किया Rs.100 का निवेश 1:28 PM Share Market Live Updates 11 Dec: शेयर मार्केट में रौनक बरकरार है। हालांकि, तेजी में कुछ सुस्ती आई है। ब...