नई दिल्ली, अगस्त 11 -- 1:50 PM Share Market Live Updates 11 August: शेयर मार्केट की गिरावट पर ब्रेक लग गई है। सेंसेक्स 449 अंक ऊपर 80307 पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी भी 148 अंकों बढ़त के साथ 24511 पर है। निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में अडानी एंटरप्राइजेज टॉप पर है। टाटा मोटर्स में 3 फीसद से अधिक की तेजी है। स्टेट बैंक, ट्रेंट, ग्रासिम और स्टेट बैंक भी टॉप गेनर्स हैं। 1:00 PM Share Market Live Updates 11 August: शेयर मार्केट अभी हरे निशान पर है। सेंसेक्स 360 अंक ऊपर 80219 पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी भी 131 अंकों बढ़त के साथ 24494 पर है। निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में अडानी एंटरप्राइजेज 5.13 पर्सेंट की उछाल के साथ टॉप पर है। टाटा मोटर्स में 3 फीसद से अधिक की तेजी है। स्टेट बैंक और ट्रेंट 2 पर्सेंट से अधिक बढ़त के ट्रेड कर रहे हैं। टॉप लूजर शेयर...