नई दिल्ली, जून 25 -- 1:35 PM Share Market Live Updates 25 June: शेयर मार्केट में अब तेजी की पटरी पर फर्राटा भर रहा है। सेंसेक्स करीब 800 अंकों की उछाल के साथ 82,815 के लेवल को टच कर चुका है। अभी 718 अंक ऊपर 82773 पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी भी तेजी का दोहरा शतक लगाकर 204 अंक ऊपर 25248 पर है। निफ्टी मिड कैप और स्मॉल कैप इंडेक्स भी चमक रहे हैं। रियल्टी को छोड़ सभी हरे निशान पर हैं। मीडिया, आईटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर, आईटी एंड टेलीकॉम में एक फीसद से अधिक की तेजी है। 11:42 AM Share Market Live Updates 25 June: शेयर मार्केट में तेजी अभी बरकरार है। सेंसेक्स 600 से अधिक अंकों की उछाल के साथ 82,675 के लेवल को टच कर चुका है। निफ्टी भी 168 अंक ऊपर 25212 पर है। निफ्टी मिड कैप और स्मॉल कैप इंडेक्स में तेजी है। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो...