नई दिल्ली, जून 25 -- Share Market Live Updates 25 June: ईरान-इजरायल युद्धविराम की खबर से दुनिया भर के बाजारों में खुशी की लहर है। ऐसे में घरेलू शेयर मार्केट आज अच्छी शुरुआत कर सकता है। बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी के आज यानी बुधवार 25 जून को हरे निशान पर खुलने की उम्मीद है। एशियाई बाजार आज ऊपर चल रहे हैं, और अमेरिकी बाजारों ने भी कल बढ़त के साथ बंद किया था। अमेरिका के तीनों प्रमुख इंडेक्स 1% से ज्यादा चढ़े।कल कैसी रही दलाल स्ट्रीट की चाल भारतीय शेयर मार्केट मंगलवार को पॉजिटिव नोट पर शुरू हुआ, लेकिन यह तेजी ज्यादा देर नहीं चली। पूरे सेशन में इंडेक्स काफी वोलेटाइल रहे। शुरुआती तेजी के बाद लोगों ने मुनाफा काट लिया। निफ्टी 50 72.45 अंक (0.29%) गिरकर 25,044.35 पर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स भी 158.32 अंक (0.19%) फिसलकर 82,055.11 पर रहा।सेंसेक...