नई दिल्ली, अगस्त 4 -- 1:15 PM Share Market Live Updates 4 August: शेयर मार्केट की गाड़ी अब तेजी के ट्रैक पर दौड़ने लगी है। सेंसेक्स 444 अंकों की तेजी के साथ 81044 तक पहुंच गया है। वहीं, निफ्टी तेजी के शतक के साथ 143 अंक ऊपर 24709 पर है। एनएसई पर 2945 स्टॉक्स ट्रेड कर रहे हैं। इनमें 1725 हरे और 1117 लाल हैं। 103 में कोई बदलाव नहीं है। इस दौरान 72 स्टॉक्स में अपर सर्किट और 67 में लोअर सर्किट लगा है। 12:45 PM Share Market Live Updates 4 August: शेयर मार्केट की गाड़ी अब तेजी के ट्रैक पर दौड़ने लगी है। सेंसेक्स 369 से अधिक अंकों की तेजी के साथ 80,969 तक पहुंच गया है। वहीं, निफ्टी तेजी के शतक के साथ 134 अंक ऊपर 24699 पर है। एफएमसीजी को छोड़ सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर हैं। निफ्टी ऑटो में 1.39 पर्सेंट, मेटल में 2.51 पर्सेंट की तेजी है। रिय...