नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- 12:25 PM Share Market Live Updates 17 October: दिवाली से पहले शेयर मार्केट में आतिशबाजी जारी है। लगातार तीसरे दिन दलाल स्ट्रीट में धूम-धड़ाका है। सेंसेक्स अब 698 अंक ऊपर 84166 पर है। जबकि, एनएसई के 50 स्टॉक्स वाले बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 25508 के लेवल तक गिरने के बाद अब 192 अंकों की उछाल के साथ 25777 पर पहुंच गया है। इस तेजी के बावजूद आईटी, मीडिया स्टॉक्स में बड़ी गिरावट है। मेटल भी कमजोर है और पीएसयू बैंक भी लाल है। एफएपफसीजी इंडेक्स में बंपर उछाल है। ऑटो, फार्मा, बैंक निफ्टी भी हरे निशान पर हैं। 11:45 AM Share Market Live Updates 17 October: दिवाली से पहले शेयर मार्केट में धूम-धड़ाका है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स अब 572 अंक ऊपर 84040 पर है। जबकि, एनएसई के 50 स्टॉक्स वाले बेंचमार्क इंडेक्स ...