नई दिल्ली, अगस्त 19 -- Share Market Live Updates 19 August: सोमवार को जबरदस्त तेजी देखने के बाद, आज मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार के सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी 50 के फ्लैट यानी सपाट शुरुआत करने की उम्मीद है। इससे पहले सोमवार भारतीय बाजारों के लिए शानदार दिन था। सेंसेक्स 676.09 अंक (0.84%) चढ़कर 81,273.75 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 ने 245.65 अंक (1.00%) की बढ़त दर्ज कर 24,876.95 पर पहुंच गया।सेंसेक्स-निफ्टी के लिए 8 ग्लोबल संकेत1. एशियाई बाजारों का मिला-जुला रुख एशियाई बाजारों में मंगलवार को मिश्रित प्रदर्शन रहा। जापान का निक्केई 225 0.4% टूटा, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स सपाट रहा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी सूचकांक मामूली 0.01% नीचे रहा। हांगकांग के हैंग सेंग के फ्यूचर्स मजबूत शुरुआत का संकेत दे रहे थे।2. गिफ्ट निफ्टी का क्या है इशारा गिफ्ट निफ्टी 2...