नई दिल्ली, जून 23 -- 10:00 AM Share Market Live Updates 23 June: ईरान-इजरायल युद्ध में अमेरिका की एंट्री का असर घरेलू शेयर मार्केट पर भी देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स में बीईएल को छोड़ सभी स्टॉक्स लाल हैं। इन्फोसिस टॉप लूजर है। इसमें दो फीसद से अधिक की गिरावट है। सेंसेक्स 920 अंक लुढ़क कर 81,488 तक आ गया है। निफ्टी भी गिरावट का दोहरा शतक लगाकर 282 अंक नीचे 24830 पर ट्रेड कर रहा है। 9:40AM Share Market Live Updates 23 June: सेंसेक्स अपने पिछले बंद भाव 82,408.17 के मुकाबले 81,704.07 पर खुला और 700 अंकों या लगभग 1 फीसद से अधिक की गिरावट के साथ 81,567 के निचले स्तर को छुआ। निफ्टी 50 अपने पिछले बंद 25,112.40 के मुकाबले 24,939.75 पर खुला और लगभग 1 प्रतिशत से अधिक गिरकर 24,870 के इंट्राडे लो पर आ गया। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी लग...