नई दिल्ली, जून 25 -- Share Market Highlights: ईरान और इजराइल के बीच युद्धविराम होते ही दुनियाभर के बाजारों में बुधवार को जोरदार तेजी आई। इसका सकारात्मक असर घरेलू शेयर बाजार पर दिखा और सेंसेक्स जोरदार उछाल के साथ 700 अंक चढ़ गया। निफ्टी में भी 200 अंक की बढ़त रही। दोनों प्रमुख सूचकांक लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए। विश्लेषकों के अनुसार, ईरान-इजराइल संघर्ष खत्म होने से पश्चिम एशिया में तनाव कम होने की उम्मीदें जगी हैं, जिससे निवेशक उत्साहित हैं। इसी के साथ कच्चे तेल के कीमतों में नरमी देखी गई। इससे निवेशकों की धारणा को बल मिला है और आईटी, ऑटो और फॉर्मा समेत कई प्रमुख क्षेत्रों में जोरदार खरीदारी हुई। इसकी बदौलत सेंसेक्स 700.40 अंक यानी 0.85 प्रतिशत चढ़कर 82,755.51 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 760.8 अंक चढ़कर 82,815.91 अ...