नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- Share Market Highlights: शेयर मार्केट में आज दिवाली की रौनक रही। मार्केट के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को फिर से बढ़त के साथ बंद हुए। यह उनकी लगातार चौथी तेजी थी। यह उछाल रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े शेयरों में खरीदारी और विदेशी निवेशकों के पैसे लगातार आने के कारण देखने को मिला। वैश्विक बाजारों में तेजी ने भी निवेशकों के उत्साह को बढ़ाया।कैसी रही सेंसेक्स-निफ्टी की चाल 30 शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स में 411.18 अंकों यानी 0.49% की बढ़त रही और यह 84,363.37 पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 704.37 अंकों तक उछला था। 50 शेयरों वाले एनएसई निफ्टी ने 133.30 अंकों यानी 0.52% की छलांग लगाई और 25,843.15 पर पहुंच गया।बड़े शेयरों में हाल रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 3.52% चढ़े। कंपनी ने शुक्रवार को सितंबर महीने के तिमाही ...