नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- Share Market Highlights: शेयर बाजार में साल की समाप्ति से पहले हुए हल्के कारोबार में मंगलवार को मामूली गिरावट आई। विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार पूंजी निकासी और वैश्विक शेयर बाजारों में नरम रुख ने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया। बीएसई का 30 शेयर पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स में लगातार पांचवें दिन गिरावट आई और यह 20.46 अंक यानी 0.02 प्रतिशत गिरकर 84,675.08 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 84,806.99 के ऊपरी और 84,470.94 के निचले स्तर तक गया। इसमें कुल 336.05 अंकों का उतार-चढ़ाव देखा गया। एनएसई का 50 शेयर वाला सूचकांक निफ्टी 3.25 अंक यानी 0.01 प्रतिशत की नाममात्र की गिरावट के साथ 25,938.85 अंक पर स्थिर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से इटर्नल, इन्फोसिस, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, ब...