नई दिल्ली, अगस्त 4 -- Stock Market Updates: शेयर बाजार में आज पहले कारोबारी दिन ही तेजी देखने को मिली है। ट्रंप की धमकी के बाद भी घरेलू बाजार आज तेजी के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स 418.81 प्रतिशत या फिर 0.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 81,018.72 अंक पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 0.64 प्रतिशत या फिर 157.40 अंक की तेजी के साथ 24722.75 अंक पर बंद हुआ है। निफ्टी का इंट्रा-डे हाई 24736.25 रुपये है। वहीं, सेंसेक्स का इंट्रा-डे हाई 81,093.19 अंक रहा है। यह भी पढ़ें- 1 शेयर पर 156 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट 15 अगस्त से पहले सेंसेक्स में 26 कंपनियों के शेयर तेजी के साथ बंद हुए हैं। सबसे अधिक तेजी के साथ टाटा स्टील का शेयर बंद हुआ है। टाटा स्टील का स्टॉक 4.31 प्रतिशत की तेजी के साथ, बीईएल 3.55 प्रतिशत और अडानी पोर्ट्स के शेयरों का भाव 3-3...