नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्रि का खास महत्व है। इस दौरान लोग व्रत रखकर देवी मां की आराधना करते हैं। इसी के साथ कलश स्थापना और जौ बोने की परपंरा भी है। परसों से शारदीय नवरात्रि शुरू होने वाले हैं और लोगों ने इसके लिए अभी से तैयारियां भी शुरू कर दी है। बात की जाए जौ बोने की तो ये परंपरा काफी पुरानी है। नवरात्रि में कलश स्थापना के दौरान ही जौ को भी बो दिया जाता है। मान्यता ऐसी है कि अगर जौ अच्छे से उग जाए तो समझिए घर में बरकत आएगी। जो लोग इस परंपरा को निभाते आए हैं, उन्हें हर बार ये आशा रहती है कि हमेशा ये अच्छे से उगे। नीचे जौ को उगाने का सही तरीका समझिए। साथ ही ये भी जानिए कि इस दौरान क्या-क्या गलतियां ना करें। 1. जौ बोने के लिए मिट्टी का एक कटोरा लें। इसमें या तो साफ पानी डाल लें या फिर गंगाजल। जो भी मिलाएं, उसे म...