नई दिल्ली, जून 25 -- Shani dhaiya upay in hindi: शनि के मीन राशि में होने के कारण इस समय सिंह व धनु राशि पर शनि ढैय्या चल रही है। शनि ढैय्या की अवधि ढाई वर्ष की होती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि जब जन्म कुंडली के चौथे या आठवें भाव में गोचर करते हैं, तो इसे शनि ढैय्या कहा जाता है। शनि ढैय्या से पीड़ित राशियों को मानसिक तनाव, आर्थिक परेशानी व सेहत संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि ढैय्या के दौरान कुछ उपायों को करने से शनि के अशुभ प्रभाव कम होते हैं। जानें शनि ढैय्या के दौरान शनिदेव को कैसे प्रसन्न करें।शनि ढैय्या के उपाय- 1. शनि ढैय्या के दौरान शनि की पीड़ा से बचने के लिए शनिवार के दिन सरसों के तेल में अपना चेहरा देखकर उसे शनि का दान लेने वाले व्यक्ति को दान करना चाहिए। अगर कोई दान करने वाला व्य...