नई दिल्ली, अगस्त 23 -- हिंदू धर्म में हर एक दिन का अपना खास महत्व हैं। हफ्ते के सारे दिन किसी ना किसी भगवान को समर्पित ही होता है। आज शनिवार है और आज का दिन भगवान हनुमान के नाम होता है। शनिवार को भगवान हनुमान की पूजा करने से जिंदगी से कई तरह की मुश्किलें खत्म होती हैं। साथ ही भगवान का आशीर्वाद हमेशा बना रहता है। आज का दिन और भी ज्यादा खास है क्योंकि आज साल 2025 की आखिरी शनि अमावस्या है। ऐसे में आज लोग शनि देव की पूजा भी करेंगे। आज के दिन हनुमान जी की आराधना करने से भी बहुत लाभ मिलेंगे। आखिरी शनि अमावस्या पर आप हनुमान मंदिर जाकर अगर एक विशेष चीज चढ़ाएंगे तो जिंदगी से सारे ब्लॉकेज हट जाएंगे। साथ ही जानेंगे बाकी सारे उपायों के भी बारे में।हनुमान मंदिर में चढ़ानी है ये चीज ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से आज शाम को आप घर के आसपास किसी भी हनुमान मं...