लखनऊ, जुलाई 8 -- उत्तर प्रदेश ने सतत विकास लक्ष्यों (SDG) के इंडेक्स में बड़ी छलांग लगाते हुए पूरे देश में 29वें स्थान से सीधे 18वें पायदान पर जगह बना ली है। इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह सिर्फ एक आंकड़ा नहीं है, बल्कि प्रदेश के हर नागरिक की जिंदगी में आए सकारात्मक बदलाव का प्रमाण है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में वैश्विक मानकों पर आधारित सतत विकास लक्ष्यों (SDG) के सापेक्ष उत्तर प्रदेश की प्रगति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते वर्षों में राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं और उनके प्रभावी क्रियान्वयन के परिणामस्वरूप प्रदेश ने सतत विकास के हर क्षेत्र में ठोस प्रगति की है। यह उपलब्धि केवल स्कोर का मामला नहीं, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने वाले परिवर्तन की प...