नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- शंघाई सहयोग संगठन के समिट में भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत हुई है। समिट के साझा घोषणापत्र में पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र किया गया है और उसकी तीखी निंदा की गई है। यही नहीं चीन ने इस बार अड़ंगा नहीं लगाया, जो अक्सर आतंकवाद के मामले में किसी प्रस्ताव पर पाकिस्तान की तरफदारी करता दिखता था। इस लिहाज से यह भारत के लिए बड़ी सफलता है। इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में भी आतंकवाद के खिलाफ खुलकर बात की। यह भी पढ़ें- ट्रंप को संदेश? जिनपिंग बोले- शीत युद्ध और धमकाने वाली मानसिकता का विरोध जरूरी SCO के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद ने सोमवार को तियानजिन घोषणापत्र जारी किया। इसमें 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गई। घोषणापत्र में कहा गया कि इस हमले में मारे गए और घायल हुए लोगों के परिवारो...