ऊना, दिसम्बर 27 -- हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में भीषण ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के मद्देनजर सभी शैक्षणिक संस्थानों और आंगनवाड़ी केंद्रों के समय में अस्थायी रूप से बदलाव किया है। ऊना जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं उपायुक्त (डीसी) जतिन लाल ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। आदेश के अनुसार, जिले के सभी सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थान (पूर्व-प्राथमिक, प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय) 29 दिसंबर से 31 जनवरी तक सुबह 10 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक संचालित होंगे। वहीं, सभी आंगनवाड़ी केंद्र सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगे। आमतौर पर स्कूलों का समय गर्मियों में सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक और सर्दियों में सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक होता है। इसी तरह आंगनवाड़ी केंद्र गर्मियों में सुबह 8 से दो...