नई दिल्ली, अगस्त 14 -- SBI PO 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) जल्द ही प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) प्रीलिमिनरी परीक्षा 2025 का नतीजा घोषित करने वाला है। उम्मीद है कि रिजल्ट अगस्त के आखिरी या सितंबर की शुरुआत में जारी किया जाएगा। बैंक ने यह परीक्षा 2, 4 और 5 अगस्त 2025 को देशभर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की थी। प्रीलिम्स में सफल अभ्यर्थियों को सितंबर 2025 में होने वाली मेन्स परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। मेन्स परीक्षा का एडमिट कार्ड परीक्षा से करीब एक हफ्ता पहले जारी होगा। इस साल प्रीलिम्स पेपर में कुल 100 ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे गए और इसकी अवधि एक घंटे की थी। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 541 PO पदों को भरा जाएगा, जिसमें 41 बैकलॉग पद भी शामिल हैं।SBI PO 2025: ऐसे डाउनलोड करें SBI PO प्रीलिम्स रिजल्ट 1. SBI की ऑफ़िशियल वेबसाइट sbi.co.in पर...