नई दिल्ली, जनवरी 7 -- SBI Funds IPO: एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट लिमिटेड के प्रस्तावित आईपीओ से दिग्गज बैंकर्स ने किनारा कर लिया है। मामले की जानकारी रखने वाले व्यक्ति के अनुसार कम फीस की वजह से इन दिग्गज बैंकर्स ने 1.4 बिलियन डॉलर के प्रस्तावित आईपीओ से नहीं जुड़ने का फैसला किया है। रिपोर्ट के अनुसार सिटी ग्रुप पहले एसबीआई फंड मैनेजमेंट के आईपीओ का हिस्सा था। लेकिन कम फीस की वजह से अब एसबीआई के प्रस्तावित आईपीओ से नहीं जुड़ने का फैसला किया है।एक और ब्रोकरेज ने किया SBI फंड के आईपीओ से किनारा एसबीआई फंड ने आईपीओ के लिए जेपीमॉर्गन चेज़ एंक को ने भी इस ट्रांजैक्शन से दूरी बना ली है। इस ब्रोकरेज हाउस ने भी कम पैसों की वजह से एसबीआई फंड आईपीओ से किनारा किया है। यह भी पढ़ें- निकोलस मादुरो की गिफ्तारी से वहां का स्टॉक मार्केट गदगद! 2 दिन में 87% उछा...