नई दिल्ली, जून 26 -- Sawan First Monday 2025: सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है। शिव भक्तों को सावन महीने का बेसब्री से इंतजार रहता है। मान्यता है कि सावन में भगवान शिव का पूजन, व्रत व जलाभिषेक करने से सभी इच्छाएं पूरी होती हैं। हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार, सावन माह में ही भगवान शिव व माता पार्वती का मिलन हुआ था। पौराणिक कथाओं के अनुसार, सावन माह में ही भगवान शिव ने माता पार्वती की तपस्या से प्रसन्न होकर उन्हें पत्नी रूप में स्वीकार करने का वचन दिया था। इसलिए सावन माह का महत्व अधिक है। सावन माह में पड़ने वाले सोमवार का भी खास महत्व है। जानें सावन माह का पहला सोमवार कब है। सावन का पहला सोमवार कब है 2025: सावन का महीना 11 जुलाई से प्रारंभ होगा और 09 जुलाई को समाप्त होगा। सावन महीने का पहला सोमवार 16 जुलाई को है। यह भी पढ़ें- शनि के न...