नई दिल्ली, जुलाई 8 -- सावन का पवित्र महीना भगवान शिव को समर्पित होता है। इस साल यह पवित्र महीना 11 जुलाई से शुरू हो रहा है। इस अवसर पर भगवान शिव के भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए व्रत और पूजा-अर्चना करते हैं। भगवान शिव ना सिर्फ एक योगी थे बल्कि उन्हें गृहस्थ जीवन में भी एक आदर्श के रूप में देखा जाता है। यही वजह है कि भगवान शिव जैसे गुणों वाला वर मांगने के लिए लड़कियां सावन के सोलह सोमवार रखती हैं। अगर आप भी अपनी शादीशुदा जिंदगी को खुशनुमा बनाए रखना चाहते हैं तो इस सावन भगवान शिव के ये 5 गुण अपने जीवन में उतार लें। ये 5 गुण ना सिर्फ दांपत्य जीवन में खुशियां भर देंगे बल्कि जीवन में आने वाली हर चुनौती को सहजता से पार करने का संयम भी देंगे।सहनशीलता का गुण आजकल ज्यादातर रिश्ते लोगों में इस गुण की कमी की वजह से टूट रहे हैं। भगवान शिव समुद्र मं...