नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- Sanchar Saathi App Downloads: भारत में अब स्मार्टफोन केवल बातचीत या मनोरंजन का जरिया नहीं, बल्कि बैंकिंग, ऑनलाइन भुगतान और डिजिटल कामों का मूल साधन बन गए हैं। लेकिन इसी डिजिटल राज में फ़ोन-चोरी, फर्जी सिम, IMEI क्लोनिंग, कॉल-स्कैम्स और ऑनलाइन फ्रॉड जैसी समस्याएं भी आम हो गईं। इन्हीं खतरों से निपटने के लिए सरकार ने कुछ महीने पहले Sanchar Saathi नामक एक साइबर-सेफ्टी ऐप लॉन्च किया था, जिसे अब अचानक लोगों का जबरदस्त भरोसा मिला है। बुधवार को जारी रिपोर्ट्स बताती हैं कि इस ऐप के डाउनलोड्स में एक ही दिन में 10 गुना वृद्धि हुई डेली औसत 60,000 से बढ़कर लगभग 6 लाख हो गए। सरकार की नई पॉलिसी और बढ़ते डिजिटल धोखों की जानकारी से जोड़कर इसे देखा जा रहा है। कई लोग अपने स्मार्टफोन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए Sanchar Saathi डाउ...