नई दिल्ली, अगस्त 12 -- Samsung एक बार फिर अपने बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में बड़ा धमाका करने की तैयारी में है। कंपनी का आने वाला Samsung Galaxy A07 4G अब चर्चा में है, क्योंकि इसके रेंडर्स और स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। यह फोन उन यूजर्स के लिए है जो कम कीमत में अच्छा परफॉर्मेंस, बेहतर कैमरा और लंबी सॉफ्टवेयर सपोर्ट चाहते हैं। लीक के अनुसार, Galaxy A07 4G में MediaTek Helio G99 चिपसेट हो सकता है। साथ ही इसमें 50MP AI रियर कैमरा और बड़ा बैटरी बैकअप मिलेगा। Samsung Galaxy A07 के कलर वैरिएंट Samsung इस फोन को तीन खूबसूरत कलर ऑप्शंस में पेश कर सकती है ग्रे, लाइट ब्लू और ग्रीन। डिज़ाइन के मामले में फोन पतला, हल्का और प्रीमियम लुक के साथ आएगा। इसके साथ Android 15 आधारित One UI 7 और 6 साल तक के OS अपडेट + सुरक्षा अपडेट का वादा भी होगा। Sa...