नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung की ओर से इसके डिवाइसेज को लंबे वक्त तक अपडेट्स दिए जाते हैं और हर नया अपडेट ढेरों फीचर्स लेकर आता है। अब कंपनी अपने पुराने डिवाइसेज के लिए भी अब लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट लेकर आई है और इसका फायदा अब यूरोप में यूजर्स को मिलने लगा है। बीते दिनों Glaxy S23 सीरीज के बाद अब Galaxy S22 सीरीज के डिवाइसेज के लिए भी Android 16 पर बेस्ड OneUI 8 अपडेट रोलआउट किया जा रहा है। जल्द ग्लोबली सभी यूजर्स को इसका फायदा मिलेगा। टिप्सटर तरुण वत्स ने अपनी पोस्ट में बताया है कि OneUI 8 अपडेट का स्टेबल वर्जन यूरोप में Galaxy S22 Series के लिए लाइव हो गया है। नए अपडेट के बिल्ड नंबर S908BXXUIGYI7, S908BOXMIGYI7 और S908BXXUIGYI7 सामने आए हैं। कंपनी जल्द ही बाकी मार्केट्स में भी लेटेस्ट अपडेट का फायदा देगी। फिलहाल ...