नई दिल्ली, अगस्त 26 -- अगर आपके पास सैमसंग की S23 सीरीज के ये फोन्स हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। सैमसंग Galaxy S23 और S23 Ultra में ग्रीन लाइन वाली समस्या झेल रहे यूजर्स को फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट का मौका दे रहा है। तो तुरंत Samsung के अधिकृत सर्विस सेंटर पर जाएं और अपने फोन को की स्क्रीन बिना किसी चार्ज के बदवाएं। यह ऑफर पहले Galaxy S21 और S22 सीरीज़ पर उपलब्ध था, लेकिन अब इस समस्या से परेशान Galaxy S23 लाइनअप को इसमें शामिल किया गया है। Samsung इंडिया के इस 'फ्री ग्रीन लाइन स्क्रीन रिप्लेसमेंट' ऑफर का फायदा अभी सिर्फ 30 सितंबर 2025 तक वैलिड है, जबकि कुछ रिपोर्ट्स में यह अवधि दिसंबर 2025 तक विस्तार होने की संभावना भी बताई जा रही है। ग्रीन लाइन समस्या क्या है और क्यों होता है? OLED डिस्प्ले वाले Galaxy स्मार्टफ़ोन पर यह समस्या आम बात...