नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में एक बार फिर हलचल देखने को मिली है और इस बीच Xiaomi या Samsung नहीं बल्कि Vivo ने टॉप पोजीशन पर जगह बनाई है। नई रिपोर्ट्स बताती हैं कि 2025 की तीसरी तिमाही में भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में लगभग 4.84 करोड़ यूनिट्स की शिपमेंट हुई, जो पिछले साल की तुलना में करीब 3 प्रतिशत ज्यादा है। इस उछाल के साथ Vivo भी सुर्खियों में है, जिसने लगातार दूसरी तिमाही में 20 प्रतिशत मार्केट पोजीशन के साथ टॉप पोजीशन बनाए रखी।क्यों नंबर वन बना Vivo? Omdia की रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo ने इस तिमाही में करीब 97 लाख यूनिट्स की शिपमेंट की। कंपनी के T सीरीज, V60 और Y सीरीज के स्मार्टफोन्स ने खासकर मिड-रेंज सेगमेंट में शानदार परफॉर्म किया है। रिटेल ऑफर्स, कैशबैक डील्स और स्टाइलिश कैमरा डिजाइन ने Vivo को भारतीय ग्राहको...